¡Sorpréndeme!

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin | 28 feb | तेजस्विनी हुई भावुक, नील के सामने नई चिंता! | गुम है किसी के प्यार में

2025-03-01 196 Dailymotion

स्टारप्लस के शो गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा! तेजस्विनी लक्ष्मी की बातों से आहत होकर रोने लगती है, जबकि लक्ष्मी मुक्ता पर ताना मारते हुए उसे किसी और के पति से दूर रहने की नसीहत देती है। वहीं, नील और उसका परिवार चव्हाण घर पहुंचते हैं, जहां मोहित के पिता की मौत की खबर सामने आती है। जैसे ही मोहित के पिता तेजस्विनी का परिचय कराते हैं, नील चौंक जाता है! अब आगे क्या होगा? जानने के लिए देखते रहिए गुम है किसी के प्यार में!